खेल

सहवाग ने इंग्लिश जर्नलिस्ट को बताई औकात

article-2289793-18814115000005DC-427_306x453नई दिल्ली : रियो में मैडल जीतकर भारत को गौरान्वित करने वाली पहलवान साक्षी मलिक और बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु का भव्य स्वागत किया गया. हर जगह पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है, जिसे लेकर इंग्लिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने कटाक्ष कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी वीरेंदर सहवाग कहा चुप रहने वाले थे. विस्फोटक सहवाग ने ऐसा जवाब दिया कि इंग्लिश पत्रकार की बोलती ही बंद हो गई.

दरअसल मॉर्गन ने भारत में ओलिंपिक पदक विजेताओं के शानदार स्वागत को देखकर ट्वीट किया कि, ‘सवा अरब की जनसंख्या वाला देश सिर्फ 2 मेडल्स जीतकर खुशी मना रहा है. यह कितना शर्मनाक है?’ इसपर सहवाग ने जवाब देते हुए कहा, ‘हम हर छोटी खुशी को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन इंग्लैंड जिसने क्रिकेट जैसे खेल को इन्वेंट किया, अभी भी वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार कर रहा है।‘अभी भी वो इसीलिए वर्ल्ड कप खेल रहा है। शर्मनाक…’

सहवाग के इस रिप्लाई को फैन्स के जबरदस्त लाइक्स मिले। फैन्स ने सहवाग का सपोर्ट करते हुए कहा, ‘आपका ये ट्वीट 300 (ट्रिपल सेन्चुरी) से कम नहीं।’ सहवाग का यह शानदार जवाब देखते ही देखते वायरल हो गया, जहां अब तक इसे 11 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट और करीब 13 हजार लोगों ने लाइक किया है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close