प्रदेश

दिल्ली : मेट्रो स्टेशन में केजरीवाल को धमकी भरा मैसेज लिखने वाला गिरफ्तार, पूछताछ जारी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा संदेश लिखने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने जीव चौक स्थित मेट्रो स्टेशन पर सीएम केजरीवाल को धमकी देने वाला संदेश लिखा था। आरोपी का नाम अंकित है। पुलिस उससे पूछताछ कर रहे है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल के खिलाफ धमकी वाला संदेश लिखने वाला शख्स अंकित गोयल बरेली का निवासी है। 32 वर्षीय अंकित बरेली से ग्रेटर नोएडा अपने मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए आया था। वो यहां एक फाइव स्टार होटल में ठहरा था। इसके बाद वह दिल्ली मेट्रो स्टेशन राजीव चौक गया और यहीं पर उसने सीएम केजरीवाल के नाम धमकी भरा संदेश लिखा। बताया जा रहा है कि अंकित काफी पढ़ा-लिखा है। यही नहीं एक बैंक में काम भी करता है। हालांकि अब तक उसके किसी राजनीतिक दल से जुड़े होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। हालांकि पुख्तातौर पर पुलिस शख्स की मेडिकल जांच के बाद ही कुछ कह पाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close