Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस और ‘आप’ दें जवाब, टुकड़े-टुकड़े गैंग के प्रतीक कन्हैया कुमार को क्यों दिया गया टिकट: मनोज तिवारी

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने कन्‍हैया कुमार को नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली लोकसभा सीट से लोकसभा उम्‍मीदवार घोषित किया है। इसी सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कन्हैया को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस और आप पर सवाल उठाए हैं। मनोज तिवारी ने कहा, ‘कांग्रेस और आप जवाब दें कि आखिर टुकड़े-टुकड़े गैंग के प्रतीक कन्हैया कुमार को क्यों टिकट दिया।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप जवाब दें कि आखिर टुकड़े-टुकड़े गैंग के प्रतीक कन्हैया कुमार को क्यों टिकट दिया। दिल्ली में अब लड़ाई सनातन और आराजक देश विरोधी ताकतों के बीच होगी। कन्हैया कुमार भारतीय सेना विरोधी हैं, देश की अखंडता के लिए खतरा हैं। कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया है।’

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने दिल्ली के सत्ता संग्राम में उतारा है। कन्हैया उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा के दो बार से सांसद मनोज तिवारी को टक्कर देंगे। पूर्वांचल बहुल इस सीट पर पहली बार दो पूर्वांचलियों में मुकाबला होगा। दोनों प्रत्याशियों की अपनी-अपनी खासियतों की बदौलत पूरे देश व युवाओं में इस सीट को लेकर दिलचस्पी रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close