अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश अल अदल के टॉप कमांडर को मार गिराया

नई दिल्ली। ईरान ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश अल अदल के शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया है, जिसका नाम इस्माइल शाहबख्श बताया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते दिनों ही ईरान ने पाकिस्तान की सीमा में हवाई हमला किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी ईरान के खिलाफ जवाबी हमला किया था। इससे दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था।

अल अरबिया न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जैश अल-अदल का गठन साल 2012 में हुआ था। जिसे ईरान आतंकी संगठन मानता है. जो एक सुन्नी आतंकवादी समूह है। इसका संचालन ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान से किया जाता है। पिछले कुछ सालों में इस संगठन ने ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में जैश अल-अदल ने सिस्तान-बलूचिस्तान में स्थित एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। इस हमले में कम से कम 11 पुलिस कर्मियों की मौत हुई थी। जनवरी में एक-दूसरे के क्षेत्रों में (पाकिस्तान-ईरान) स्थित आतंकवादी समूहों के खिलाफ मिसाइल हमले करने के बाद दोनों देशों ने पारस्परिक रूप से सुरक्षा सहयोग का विस्तार करने पर सहमति जताई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close