Main Slideराष्ट्रीय

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, किसान आंदोलन के कारण जारी की गई एडवाइजरी

नई दिल्ली। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। देश के 39 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे। उधर दिल्ली और आसपास के इलाकों में किसान आंदोलन के कारण बने हालात के बाद सीबीएसई ने इस संबंध में छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। लुधियाना में दोनों कक्षाओं के करीब 31000 परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, वहीं परीक्षा से एक दिन पहले बोर्ड ने अभिभावकों और छात्रों को जारी एडवाइजरी में कहा है कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से करीब 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

बोर्ड ने साफ कहा है कि छात्रों को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी। बोर्ड ने सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वे स्थानीय परिस्थितियों, यातायात, मौसम की स्थिति, दूरी आदि को ध्यान में रखते हुए सुबह 10 बजे या उससे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की योजना बनाएं। इसके अलावा बोर्ड ने सभी स्कूलों से सभी छात्रों की मदद और मार्गदर्शन करने का भी अनुरोध किया है।

सी.बी.एस.ई ने छात्रों को सलाह दी है कि वह अपना ए़डमिट कार्ड अपने साथ तैयार रखें। क्योंकि परीक्षा केंद्र पर स्कूल आई.डी. दिखानी होगी। बोर्ड ने छात्रों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है। एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, पंजीकरण संख्या, परीक्षा शेड्यूल, परीक्षा केंद्र का विवरण और निर्देश जैसे विवरण होंगे। ऐसे में छात्रों को इसे अपने साथ जरूर ले जाना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close