Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

Uttarakhand: सीएम धामी का अल्मोड़ा दौरा, मॉर्निंग वॉक पर युवाओं के साथ लगाई दौड़ फिर खेला बैडमिंटन

अल्मोड़ा। सीएम पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा दौरे पर हैं। यहां सीएम मार्निग वाॅक के दौरान स्थानीय लोगों विशेष रूप से युवाओं से मिले। सुबह-सुबह भ्रमण के दौरान सीएम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन भी खेला। इस दौरान युवा साथियों और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया।

उन्होंने ने युवाओ से कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। पढाई के साथ ही फिट रहना भी बहुत जरूरी है। खेल को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। सीएम ने कहा कि हम सभी मिलकर “खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट” में पूरी तन्मयता के साथ शामिल होकर खेल के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होने का संकल्प लें।

ये भी पढ़े-चंपावत: बनबसा स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल का फाइनल मैच, सभी खिलाड़ियों से मिले मुख्यमंत्री धामी

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी मुलाक़ात कर उनका हाल-चाल जाना। सूबे के मुखिया को अपने बीच पाकर युवा बेहद उत्साहित नजर आए।
सीएम
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी जिलों के दौरों पर जाते हैं और रात्रि विश्राम वहीं करते हैं तो सवेरे मार्निग वाॅक पर जरूर जाते हैं। इस दौरान आम लोगो से मिलकर उनका हाल-चाल भी जानते हैं और सरकारी विकास योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में फीडबैक भी लेते हैं।।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close