राष्ट्रीय

भैंसों के झुंड से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, इंजन क्षतिग्रस्त

नई दिल्ली। बीते 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई नई पीढ़ी की वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन आज गुरुवार को एक हादसे का शिकार हो गई। मुंबई से आते वक्त अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों के झुंड से टकरा गई। यह घटना सुबह 11:18 मिनट पर हुई।
यह भी पढ़े-
प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल दौरा: प्रदेश को दी बड़ी सौगात
इसमें ट्रेन का फ्रंट का हिस्सा टूट गया। इसके बाद कुछ देर के लिए ट्रेन खड़ी रही। ट्रेन को 11:27 बजे फिर रवाना किया गया है। रेलवे के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने कहा कि इस घटना से थोड़ा सा नुकसान हुआ। ट्रेन के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही है।

शर्मा ने कहा कि ट्रेन के आगे का हिस्सा जो टूटा है उसे ठीक किया जाएगा। ट्रेन को समय से ही संचालित किया जाएगा। रेल अधिकारियों का कहना है कि गुजरात में गाय-भैंस पालने वाले वंदे भारत के टाइम टेबल से वाकिफ नहीं हैं। यही वजह है कि भैंसों का झुंड पटरियों पर आ गया। उन्हें जागरूक करने के लिए अब एक अभियान चलाया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close