अन्तर्राष्ट्रीयखेल

Asia Cup 2022: एशिया कप के बीच इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप में बांग्लादेश के खराब प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने रिटायरमेंट की घोषणा की है। एशिया कप में वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। अफगानिस्तान के खिलाफ वे 4 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में उनके बल्ले से 5 गेंदों में 4 रन ही निकले। जबकि इससे पहले मुशफिकुर रहीम ने अपने दम पर बांग्लादेश को कई मैच जिताए थे।

Asia Cup 2022: एशिया कप के बीच इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

मुशफिकुर रहीम ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 100 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं। मुशफिकुर ने टी20 इंटरनेशनल का डेब्यू मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ नवंबर 2006 में खेला था। इसके बाद उन्होंने अब तक 102 मैच खेले। इस दौरान मुशफिकुर ने 1500 रन बनाए। उन्होंने इस फॉर्मेट में 6 अर्धशतक लगाए है। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है।

ट्विटर अकाउंट से संन्यास की घोषणा

मुशफिकुर रहीम ने अपने ट्विटर अकाउंट से संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा कि ” मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर फोकस करना चाहता हूं। मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। दो फॉर्मेट में देश के लिए खेलने के उत्सुक हूं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close