प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा करारा झटका, भाजपा में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस को करारा झटका देने वाले पाटीदार समाज के युवा नेता हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे। हार्दिक गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे, बीते दिनों उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

हार्दिक गांधी नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेंगे। हार्दिक पटेल ने 2 जून को भाजपा में शामिल होने की पुष्टि की है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद होंगे और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।

पाटीदारों को लुभाने में भाजपा को मिलेगी बड़ी मदद

बताया जा रहा है कि हार्दिक पटेल के साथ ही 15,000 अन्य लोग भी भाजपा में शामिल होंगे। हार्दिक का भाजपा में शामिल होना पाटीदार राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है। गुजरात में 2015 में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन का हार्दिक पटेल प्रमुख चेहरा थे।

कांग्रेस में उनकी एंट्री के बाद पार्टी मान रही थी कि उसे पाटीदार समाज का समर्थन मिलेगा, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन के बाद भी वह सत्ता से दूर रह गई थी।

चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा करारा झटका

हार्दिक के भाजपा में जाने के से कांग्रेस के लिए चुनाव से पहले यह करारा झटका है। कांग्रेस पहले ही लगातार नेताओं के पलायन से जूझ रही है। हालांकि हार्दिक पटेल को लेकर भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

उधर, पाटीदार आंदोलन के दौरान के एक मामले को लेकर हार्दिक को कोर्ट ने राहत दी थी। ऐसे में हार्दिक के चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है। अब तय लगता है कि हार्दिक पटेल बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close