Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

उत्तराखंड में छोटे व्यापारियों के लिए बड़ा सहारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, दो लाख से ज्यादा इकाइयों को बंटा 2328 करोड़ का ऋण

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना छोटे कारोबारियों और लघु उद्यमियों के लिए बड़ा सहारा तो बन रही है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2,03,767 इकाइयों को 2328.24 करोड़ का ऋण दिया है। इस योजना के सर्वाधिक लाभार्थी ऊधमसिंहनगर जिले के रहे हैं।

छोटे और बड़े पर्वतीय भू-भाग वाले राज्य उत्तराखंड में छोटे और मध्यम ऋण की यह महत्वाकांक्षी योजना आजीविका, रोजगार और उद्यमिता के विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियों में ऋण वितरित किए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 50 हजार रुपये तक ‘शिशु’ ऋण श्रेणी में सर्वाधिक 1,32426 व्यक्तियों ने रेहड़ी, ठेली, खोमचे एवं अन्य छोटे रोजगार से स्वयं को जोड़ा है। इस श्रेणी में 400.21 करोड़ का ऋण बांटा गया।

तरुण श्रेणी में 8042 उद्यमियों को लाभ

वहीं 50 हजार से पांच लाख तक ऋण की दूसरी श्रेणी ‘किशोर’ के लाभार्थियों की संख्या 60238 है। इन्हें 1086.90 करोड़ ऋण वितरित हो चुका है। इसी तरह पांच लाख से 10 लाख ऋण श्रेणी ‘तरुणÓ में 11,103 उद्यमियों ने इस योजना का लाभ लिया। उन्हें 881.15 करोड़ ऋण दिया जा चुका है।

सर्वाधिक ऋण लाभ लेने में देहरादून अव्वल

इस योजना में ऋण का सर्वाधिक लाभ ऊधमसिंहनगर जिले ने उठाया है। जिले की 53,838 इकाइयों ने 459.71 करोड़ ऋण लिया है। इसके बाद दूसरे स्थान पर हरिद्वार जिला रहा है। जिले की 53,703 इकाइयों को 390.72 करोड़ दिया गया। इकाइयों की संख्या के हिसाब से देहरादून जिला तीसरे स्थान पर तो है, लेकिन ऋण राशि के मामले में यह सबसे आगे है। देहरादून में 38097 इकाइयों ने 551.09 करोड़ ऋण का लाभ उठाया है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत जिलेवार लाभार्थियों का ब्योरा: (राशि-करोड़ रुपये में)

  • जिला—लाभार्थियों की संख्या—-वितरित ऋण राशि
  • अल्मोड़ा——–4645———–111.72
  • बागेश्वर——- 2022———— 39.02
  • चमोली———2969———— 82.42
  • चम्पावत——-5200———— 61.83
  • देहरादून——-38097———— 551.09
  • पौड़ी————-8479———— 118.37
  • हरिद्वार——-53703———— 390.72
  • नैनीताल——–24568———— 247.67
  • पिथौरागढ़——–3126———— 86.47
  • रुद्रप्रयाग———-1574———— 39.89
  • टिहरी————–3671———— 87.99
  • ऊधमसिंहनगर– 53838———— 459.71
  • उत्तरकाशी———1875———— 51.34
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close