प्रदेश

अद्भुत है श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन, इस समय यहां खिले हैं लगभग 20 लाख फूल

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने 23 मार्च 2022 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन किया। बर्फ से ढकी जबरवान रेंज की तलहटी में 30 हेक्टेयर में फैले इस टयूलिप गार्डन का विचार घाटी में पर्यटन के मौसम को दो महीने आगे बढ़ाने के लिए किया गया था। बगीचे में ट्यूलिप, डैफोडील्स, जलकुंभी और मस्करी के 20 लाख फूल हैं।

Watch video: Kashmir's scenic Tulip Garden draws surge of tourists |  Lifestyle News,The Indian Express

बगीचे में, आप विभिन्न रंगों के ट्यूलिप की अंतहीन कतारें देख सकते हैं। देश भर से पर्यटक ट्यूलिप गार्डन का दौरा करने के लिए श्रीनगर जा रहे हैं, जिसमें 60 विभिन्न किस्मों और रंगों के 20 लाख से अधिक ट्यूलिप हैं।

Tulip Festival in Srinagar 2022 | Dates, Venue, Ticket Price | Holidify

गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को पहले सिराज बाग कहा जाता था। इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन 2007 में कश्मीर की घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खोला गया था,जिसका असर अब सामने देखने को मिल रहा है। आप यहां टूरिस्ट की कतारें देखें किस तरह हर्ष और उल्लास के साथ कश्मीर में घूम रहे हैं जैसे उन्हें किसी भी तरह का कोई खौफ ना हो और यही मैसेज जम्मू कश्मीर यूनियन टेरिटरी देशभर में देना चाहती है। यही है जन्नत !

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close