Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

मुख्यमंत्री के लिए नाम पर मुहर लगते ही पुष्कर सिंह धामी बोले- ‘पूरा करूंगा समान नागरिक संहिता का वादा’

चुनाव परिणाम आने के बाद से उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री को लेकर लगाए जा रहे कयास अब खत्म हो गए हैं। पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने के बाद से लोगों में इनको दोबारा सीएम बनाए जाने को लेकर संशय बरकरार था, लेकिन सोमवार को विधायक दल की बैठक में एक बार फिर धामी को उत्तराखंड की कमान सौंपने पर मुहर लगा दी गई।

बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। एक बार फिर से उत्तराखंड का सीएम मनोनीत होने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा, सबसे पहले मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, कि उन्होंने फिर से मुझ पर विश्वास जताया और 5 साल तक उत्तराखंड के सीएम के रूप में काम करने का अवसर दिया।

उन्होंने कहा, हम राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने सहित सभी वादों को पूरा करेंगे। पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री, रक्षा मंत्री को भी धन्यवाद देते दिया। उन्होंने कहा, मुझ जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला। उन्होंने आगे कहा, 2024 में जो चुनाव हैं उसका भी प्रत्यक्ष प्रमाण उत्तराखंड की जनता ने बहुमत देकर सबके सामने साबित कर दिया है। 2025 में जब हमारा राज्य 25 साल को होगा उस समय हम भारत के अग्रणी राज्य बने उसे साकार करने के लिए सभी को एक साथ चलना होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close