Main Slideखेलव्यापार

इंडियन प्रीमियर लीग को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, ‘TATA IPL’ के नाम से जाना जाएगा टूर्नामेंट

 

आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल का टाइटल स्‍पॉन्‍सर बदला जा चुका है। आईपीएल के आयोजकों ने चीन की कंपनी वीवो से टाइटल स्‍पॉन्‍सर छीन कर अब भारत की कंपनी ‘TATA’ को दे दिया है। वीवो ने खुद ही अपना नाम आईपीएल के टाइटल स्‍पॉन्‍सर के रूप में वापस ले लिया है।

साल 2022 से TATA ग्रुप के हाथ में टाइटल स्पॉन्सर की कमान होगी। यानी अब ये टूर्नामेंट अब ‘TATA IPL’ के नाम से जाना जाएगा। TATA ने चीनी कंपनी Vivo की जगह ली है। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है कि ‘साल 2022 से टाटा ही आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा, जो चीनी कंपनी वीवो की जगह लेगा।

मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं। टाटा को आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है, इसके अलावा अहमदाबाद टीम को खरीदने वाले सीवीसी ग्रुप को लेटर ऑफ इंटेंट सौंपा गया है। VIVO ने साल 2018 में आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के राइट्स खरीदे थे। इसके लिए कंपनी को बीसीसीआई को हर साल 440 करोड़ रुपये देने थे। वीवो का ये कॉन्ट्रैक्ट साल 2022 तक था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close