Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय

गुजरात : सूरत में गैस लीक होने से हुआ बड़ा हादसा, 6 की मौत, 25 से ज्‍यादा की हालत गंभीर

गुजरात के सूरत में केमिकल से भरे टैंकर से केमिकल रिसाव होने से 6 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 25 से ज्यादा मजदूरों को दम घुटने की वजह से सूरत सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया है।

मामला सचिन इलाके के जीआईडीसी का है। इस इलाके में कई कैमिकल फैक्ट्रियां हैं। यहीं एक कैमिकल टैंकर में लीक हो गया। जिसके बाद वहां काम करने वाले मजदूरों का जहरीली गैस से दम घुटने लगा। गैस इतनी जहरीली थी कि 6 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कई मजदूरों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक एक प्रिंटिंग मिल के पास एक टैंकर चालक जहरीला केमिकल नाले में डाल रहा था। इस दौरान उसमें से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। गैस हवा के संपर्क में आ गई। इस जहरीली गैस ने प्रिंटिंग मिल में काम कर रहे वर्कर्स को अपनी चपेट में ले लिया।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल मच गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close