प्रदेश

दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, सीएम योगी भी हुए शामिल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को राजधानी दिल्ली में शुरू हो चुकी है। इस बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव और अन्य मौजूदा मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में शामिल होने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य लोग भी शामिल होंगे, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

इनके अलावा यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा सहित करीब दो दर्जन नेता इस बैठक से वर्चुअली जुड़ेंगे। बैठक के लिए 36 राज्यों के पदाधिकारियों को निमंत्रित किया गया है, वर्चुअली तौर पर बैठक के लिए आमंत्रित लोगों के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री, पदाधिकारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणीं सदस्य शामिल होंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close