राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की संदिग्ध आतंकी संगठनों की जांच, 500 से अधिक लोग हिरासत में

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कश्मीर घाटी में कई छापे मारे, क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की मौत के बाद 500 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। कुलगाम और बारामूला जिलों सहित 16 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली गई।

आईएसआईएस से संबद्ध

बता दें कि खोज के दौरान संदिग्ध आतंकी संगठनों की जांच की गई। इनमें से एक की पहचान ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ के रूप में की गई है जो की कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है, साथ ही साथ जो कथित तौर पर आईएसआईएस से संबद्ध है।इन खोजों के दौरान, एनआईए ने हाल के हमलों की तह तक जाने के प्रयास में पूर्व आतंकवादियों सहित 570 लोगों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में टीआरएफ के दो सदस्य, उत्तरी कश्मीर के बारामूला से तौसीफ अहमद वानी और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के वैम्पोरा से फैज अहमद खान शामिल हैं।

डिजिटल उपकरण बरामद किए

एजेंसी ने ईदगाह बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक सहित पूरे क्षेत्र के 40 शिक्षकों को भी जानकारी हासिल करने के लिए लगाया है। एनआईए के एक प्रवक्ता के अनुसार तलाशी के दौरान मोबाइल, पेन ड्राइव, डेटा स्टोरेज डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित कई डिजिटल उपकरण बरामद किए गए।

सीएम योगी ने अपने आवास पर लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं

Vivo जल्द लॉन्च करने जा रहा है 5G स्मार्टफोन Vivo V21 5G , कमाल के हैं फीचर्स

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close