Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयस्वास्थ्य

‘कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज़ की पड़ सकती है ज़रूरत’, बोले इजराइल के हेल्थ एक्सपर्ट

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से सभी देश जूझ रहे हैं। इस वायरस के लगातार नए वैरिएंट्स सामने आते जा रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ विशेषज्ञों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। इजराइल कोरोना की शुरुआत से ही उससे लड़ने मे आगे रहा है जिससे दुनिया भर मे उसकी तारीफ भी हुई। बता दें कि इजराइल के एक हेल्थ एक्सपर्ट ‘सलमान जारना’ के मुताबिक अब कोरोना की चौथी डोज़ लगने की भी ज़रूरत पड़ सकती है।

एक रिपोर्ट मे सामने आया है कि इजराइल ने अपने नागरिकों को कोरोना का ‘बूस्टर शॉट’ देना शुरू कर दिया है। गौरतलभ है कि (WHO) विश्व स्वास्थ संगठन ने फिलहाल सभी देशों को बूस्टर शॉट्स न देने की सलाह दी है। WHO का कहना है कि ‘तब तक ऐसा ना किया जाए जब तक की अन्य सभी देश कम से कम कमज़ोर वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम ना हो जाएं।’

सलमान जाहरा ने कहा कि ‘कोरोना के कई वैरिएंट्स सामने आ रहे हैं। डेल्टा वैरिएंट के केस काफी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। आशंका हैं कि इससे मौत और हॉस्पिटल में एडमिट होने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘कोविड वैक्सीन की चौथी डोज की जरूरत कुछ समय बाद पड़ सकती है. हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।’ उनके मुताबिक बूस्टर शॉट कोरोना से लड़ने में मददगार है इसलिए उसकी ज़रूरत बढ़ गई है।

सलमान ने चिंता जताते हुए आगे कहा कि ‘हमें कोरोना की चौथी लहर से सबक लेना चाहिए। कोरोना के और नए वैरिएंट आ सकते हैं, जैसा कि साउथ अमेरिका महाद्वीप में हो रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का भी कहना है कि भविष्य में कम से कम 6 महीने या एक साल में बूस्टर शॉट्स की जरूरत होगी।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close