Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने किया साफ

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में विभिन्न ओहदों पर सूची जारी होने के बाद चेहरे पर सियासत शुरू हो गई। पार्टी का एक गुट जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुनाव में जाने की बात कह रहा है, वहीं दूसरा गुट इसका विरोध कर रहा है। इन सबके बीच पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने साफ किया है कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और सत्ता में आने पर विधायक दल ही अपने नेता का चुनाव करेगा।

हरीश रावत को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी का एक गुट लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि हरीश रावत ही पार्टी का सीएम का चेहरा हैं। पार्टी उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस मामले में अलग-अलग बयान सामने आए।

कांग्रेस मुख्यालय में भी शनिवार को इस बात को लेकर चर्चाओं का दौर जारी रहा। इस पर पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने खुद आगे आकर स्थिति स्पष्ट की। अमर उजाला से फोन पर बातचीत में यादव ने बताया कि हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। लेकिन उनके चेहरे को आगे रखकर पार्टी चुनाव में जाएगी, ऐसा बयान किसी ने जारी नहीं किया है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव सामूहिक नेतृत्व में एकजुट होकर ही लड़ा जाएगा। सत्ता में आने पर चुने गए विधायक और पार्टी आलाकमान इस मुद्दे पर फैसला लेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close