Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

देहरादून। उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी ब्लैक फंगस को अब महामारी घोषित कर दिया गया है। राज्य में लगातार ब्लैक फंगस के नए मामले सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है।

शनिवार को इस संबंध में उत्तराखंड शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में महामारी के प्रोटोकॉल के तहत ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज होगा। प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।

इसको देखते हुए एम्स ऋषिकेश ने अलग से म्युकर वार्ड तैयार किया है, जिसमें मेडिकल विभागों के पन्द्रह सदस्यीय डॉक्टरों की टीम तैनात है। जबकि वार्ड में उपचार के लिए सभी आवश्यक उपकरणों, दवाइयों की व्यवस्था भी कर दी गई है।

वहीं सरकार कोविड की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को भरण-पोषण के लिए हर महीने ढाई हजार रुपए देगी। इसके अलावा बच्चों को सरकारी आवासीय स्कूलों में फ्री शिक्षा और राशन दिया जाएगा। बच्चों के वयस्क होने तक इनकी पैतृक संपत्ति को कोई खुर्द न करे, इसके लिए संबंधित जिलों के जिला अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close