Main Slideराष्ट्रीय

कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर शेयर करने पर अब जीत सकते हैं 5000 का कैश प्राइज, जानिए

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है. इस समय देश में 18 से ज्यादा उम्र वाले सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में सरकार अब आपको घर बैठे 5,000 रुपये जीतने का मौका दे रही है। सरकार की ओर से जो भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने का फोटो एक अच्छी टैगलाइन के साथ शेयर करेगा उसे इनाम 5,000 रुपये का कैश प्राइज मिलेगा।

My Gov India के ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर इस बारे में जानकारी दी गई है। ट्वीट में कहा गया है कि अगर आपने हाल ही में वैक्सीन लगवाई है तो आप लाखों लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित कर सकते हैं। आप एक दिलचस्प टैगलाइन के साथ अपनी टीकाकरण वाली फोटो शेयर करें और 5,000 जीतने का मौका पाएं।

हर महीने 10 सिलेक्टेड टैगलाइन को सरकार की तरफ से 5000 रुपये दिए जाएंगे। यदि आप या आपके परिवार के किसी सदस्य ने वैक्सीन लगवाई है, तो टीकाकरण के महत्व पर एक अच्छी टैगलाइन के साथ टीकाकरण की तस्वीर शेयर करें और लोगों को प्रेरित करें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close