Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना वैक्सीन: DGCI ने 2 से 18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल को दी मंजूरी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की तीसरी लहर की तैयारी भारत सरकार ने अभी से ही शुरू कर दी है। विशेषज्ञों के मुताबिक महामारी का तीसरा दौर बच्चों के लिए घातक साबित होगा। जिससे लड़ने के लिए बच्चों के लिए वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी मिल गयी है। ड्रग कंट्रोलर जेनलर ऑफ इंडिया ने गुरुवार को भारत बायोटेक को 2 से 18 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन देने के लिए कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज के लिए ट्रायल की मंजूरी दे दी।

एक विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को 2-18 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह परीक्षण दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

DCGI ने जिस प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है, उसके मुताबिक ट्रायल में 515 पार्टिसिपेंट्स होंगे। इनकी उम्र 2 साल से 18 साल के बीच होगी। इंजेक्‍शन के जरिए वैक्‍सीन की दो डोज दी जाएंगी। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। कोवैक्‍सीन के सामान्‍य ट्रायल में भी दो डोज के बीच 28 दिन का वक्‍त दिया गया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close