IPL 2021Main Slideखेल

ट्रेंट बोल्ट ने किया खुलासा, इन खिलाडियों की वजह से हार रही है मुंबई इंडियंस

चेन्नई: लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रहे मुंबई इंडियंस के मिडिल बैटिंग ऑर्डर को मैसेज देते हुए गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने गुरुवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के आने वाले मैचों में गेंदबाज चाहेंगे कि टीम और अधिक रन बनाए। पिछले सीजन के चैंपियन मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है और बोल्ट ने कहा कि बल्लेबाज भी इससे खुश नहीं हैं।

बोल्ट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे लिए बल्लेबाजों के नजरिए से बात करना काफी मुश्किल है। हार्दिक और पोलार्ड हमारी टीम का अहम हिस्सा हैं, वे अब तक प्लान के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वे निश्चित तौर पर कुछ अतिरिक्त गेंद खेलने के बारे में सोच रहे होंगे। हां, उम्मीद करते हैं कि हम पावर प्ले में मिल रही अच्छी शुरुआत का फायदा उठा पाएंगे।’

बोल्ट ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम के मुकाबले से पूर्व कहा, ‘मुझे यकीन है कि अब तक जिस तरह चीजें हुई हैं, उससे मिडिल ऑर्डर भी काफी खुश नहीं है, लेकिन पता है कि खिलाड़ी भूखे हैं और अगले मैच में प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे क्योंकि यह चेन्नई में हमारा आखिरी मुकाबला होगा।’ न्यूजीलैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हमारी शुरुआत आदर्श नहीं रही, बेशक हम चाहते हैं कि टीम और अधिक रन बनाए। लेकिन इस टीम के मजबूत पक्षों में से एक अंत तक चुनौती देना है और गेंदबाज ऐसा करने में सफल रहे। उम्मीद करते हैं कि हम रन बनाने में सफल रहेंगे।’

मुंबई इंडियंस ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उसे जीत और दो में हार मिली है। टीम के मिडिल ऑर्डर को चारों मैचों में जूझना पड़ा और टीम एक बार भी 170-180 के आसपास का स्कोर बनाने में विफल रही। टीम के मिडिल ऑर्डर में ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और उनके भाई कृणाल पांड्या के अलावा वेस्टइंडीज के आक्रामक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close