Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

कुंभ में नागा बाबाओं का जमावड़ा, बढ़ा रहे हैं मेले की शोभा

हरिद्धार :तीर्थनगरी हरिद्धार में आयोजित कुंभ मेले में हर तरफ भक्ति के रस में डूबे साधु-संत मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं। सड़क से लेकर घाट तक बाबाओं के लगे जमावड़े लोगों का खूब ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। यहां अलग-अलग पहनावे वाले साधु-संतों को देखकर लोगों में एक अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है।

महाकुंभ के इस मेले में तुलसी चौक पर गंगा किनारे बैठे अजय गिरि उर्फ रुद्राक्ष बाबा को याद ही नहीं वह कब से भक्ति की राह में चल दिए हैं। उनको बस इतना याद है कि भगवान को पाना है और फिर संसार को बचाना है। वहीँ, घाट पर जप व तप में ध्यानमग्न नागा बाबा दिंगबर अपने सिर पर साढ़े तीन किलो रूद्राक्ष धारण किए गए हैं। रुद्राक्ष को शिवलिंग का रूप दिया गया है। जिसमें शिवलिंग के साथ ही भगवान नाग भी बना हुआ है।

बता दें कि, हरिद्धार कुंभ में महाशिवरात्रि स्नान करने के क्रम में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने सबसे पहले स्नान किया था। जिसमें उसके साथ अग्नि और आह्वान अखाड़े के संत महात्माओं ने स्नान किया और साथ ही, किन्नर अखाड़ा के सदस्यों ने भी उनके साथ स्नान किया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close