Main Slideराष्ट्रीय

नक्सली हैं मिथुन, उनका कोई सम्मान नहीं: टीएमसी नेता

कोलकाता। बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना के बाद त्रिणमूल कांग्रेस ने उनपर निशाना साधते हुए उन्हें नक्सली बताया है। टीएमसी नेता सौगत राय ने मिथुन ने 4 बार पार्टियां बदली हैं। वे मूल रूप से नक्सली थे, फिर सीपीएम गए, फिर उन्होंने टीएमसी ज्वाइन की और राज्य सभा सांसद बने और आज वो बीजेपी से जुड़ गए हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अभिनेता को ईडी की धमकी देकर डराया है इसलिए उन्होंने राज्य सभा छोड़ दी और अब वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उनकी कोई विश्वसनीयता, कोई सम्मान और लोगों के बीच कोई प्रभाव नहीं है।

बता दें कि मिथुन रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मिथुन ने बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान मंच पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मिथुन से उनके आवास पर मुलाकात की थी जिसके बाद मिथुन के बीजेपी में आने की अटकलें लगना शुरू हो गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close