Main Slideराष्ट्रीय

किसान आंदोलनः राकेश टिकैत का ऐलान-दिल्ली-NCR में नहीं होगा चक्का जाम

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर पिछले 70 दिनों से तीनों कृषि कानून के विरोध में किसान धरने पर बैठे हैं। वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि वह दिल्ली-एनसीआर में चक्का जाम नहीं करेंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा दिल्ली घेरने का प्लान नहीं है, लेकिन हम किसी दबाव में नहीं झुकेंगे। आंदोलन के वक्त भावुक होने पर राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस जबरदस्ती प्रदर्शनस्थल खाली करवाना चाहती थी, लेकिन पुलिस पीछे रही और उसके गुंडे आगे रहे।

पुलिस अगर हमें उठाएगी तो दिक्कत नहीं है, लेकिन गुंडे आगे क्यों आ रहे हैं। इस बीच  दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को लाल किला हिंसा में आरोपित दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजंत सिंह, गुरजंत सिंह, जगबीर सिंह, बुटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर इनाम घोषित किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close