Main Slideराष्ट्रीय

देश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 12,689 केस

नई दिल्ली। लंबे समय से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा भारत अब इस महामारी को हराने के बहुत करीब पहुंच गया है। देश में बीते 24 घंटे में केवल 12,689 केस मिले और 137 मरीजों की जान गई।

वहीं, 13,320 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। बीते दिन के ये आंकड़े केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,76,498 हो गई है।

लगातार कम हो रहे एक्टिव केस इस ओर संकेत कर रहे हैं कि भारत जल्द कोरोना महामारी से जंग जीतने की ओर है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,06,89,527 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,03,59,305 लोग कोविड-19 से जंग जीत चुके हैं।

वहीं, 1,53,724 लोगों ने इस वायरस से जान गंवा दी है। गौरतलबै है कि देश में कोरोना वायरस पर फतह हासिल करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हो चुका है। मंत्रालय के मुताबिक अब तक 20,29,480 को अब तक कोरोना का टीका लग चुका है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close