उत्तराखंडCrimeMain Slideप्रदेश

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने जारी किया साइबर बुलेटिन…

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज की साइबर बुलेटिन…

शिमला बाईपास देहरादून निवासी एक महिला द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में शिकायत दर्ज करायी गयी कि वह पेशे से फोटोग्राफर है तथा उनको एक व्यक्ति द्वारा फोन कर यह बताया गया कि उन्हे अपने बेटे के जन्मदिन पर उनसे फोटो शूट करवाना है , जिस पर उनके द्वारा सहमति दी गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा उनको झांसे में लेकर गूगल पे के माध्यम से एडवास भुगतान की बात कहकर लिंक भेजने व उक्त लिंक को स्वीकार करने हेतु कहा उक्त महिला द्वारा विश्वास करते हुये गूगल पे लिक पर क्लिक करते ही उनके खाते से रुपये 49100/- अज्ञात कॉलर द्वारा धोखाधडी कर निकाल लिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 निर्मल भट्ट द्वारा की गयी तो शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के आधार पर ज्ञात हुआ कि साईबर अपराधी द्वारा उनका पैसा पेटीएम व एयरटेल गेटवे के माध्यम से प्राप्त कर बैक खाते में डाला गया है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पेटीएम व एटरटेल गेटवे को मेल प्रेषित करते हुये उक्त गेटवे को फ्रीज कर बैक खाते व खाताधारक का विवरण प्राप्त किया गया व प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा जा रहा है ।

देहरादून पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता राजुकमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर

गोविन्दगढ देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में शिकायत दर्ज करायी गयी कि उनके द्वारा क्विकर पर अपना मकान बेचने का विज्ञापन डाला गया था , जिसे खरीदने हेतु एक अन्जान व्यक्ति का उन्हे फोन आया व उसके द्वारा मकान खरीदने की बात कहते हुये एडवास पेमेन्ट गूगल पे के माध्यम से करने की बात कही जिस पर उनके द्वारा अपनी पत्नी का गूगल खाता नम्बर दिया गया व उसके द्वारा पैसा ट्रासफर न होने की बात कहकर क्यू आर कोड भेजने व उसे स्कैन करने की बात कहकर क्यू आर कोड भेजा गया जिसे शिकायतकर्ता द्वारा स्वीकार कर लिया गया , क्यू आर स्वीकार करते ही शिकायतकर्ता के खाते से 4900/- उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन धोखाधडी कर निकाल लिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 निर्मल भट्ट द्वारा की गयी तो शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के आधार पर ज्ञात हुआ कि साईबर अपराधी द्वारा उनका पैसा पेटीएम व एयरटेल गेटवे के माध्यम से प्राप्त कर बैक खाते में डाला गया है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पेटीएम व एटरटेल गेटवे को मेल प्रेषित करते हुये उक्त गेटवे को फ्रीज कर बैक खाते व खाताधारक का विवरण प्राप्त किया गया अज्ञात मोबाइल धारक की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर दूर प्रान्त उडीसा व असम का हरोना पाया गया प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा जा रहा है ।

साइबर बुलेटिन

राजपुर रोड देहरादून निवासी महिला द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया तथा अवगत कराया गया कि मेरे द्वारा ऑनलाईन सामान खरीदा गया था , जिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे फोन कर उक्त खरीददारी पर रिफण्ड मिलने की बात कहते हुये रोजर पे वॉलेट के माध्यम से रिकवेस्ट भेजी गयी जिसे शिकायतकर्ता द्वारा स्वीकार कर लिया गया , स्वीकार करते ही शिकायतकर्ता के खाते से रुपये 35000/- अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी से निकाल लिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 निर्मल भट्ट द्वारा की गयी तो शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के आधार पर ज्ञात हुआ कि साईबर अपराधी द्वारा उनका पैसा रोजर पे वॉलेट के माध्यम से निकाला जाना पाया गया जिस पर रोजर पे वॉलेट को मेल कर फ्रीज कराया गया व शिकायतकर्ता से धोखाधडी से प्राप्त धनराशि से उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन पत्ती ऑनलाईन गेम मोबइल फोन के माध्यम से खेला जाना पाया गया मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त नम्बर दूर प्रान्त असम का होना पाया गया आवश्यक जानकारी प्राप्त कर प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा जा रहा है ।

साल का पहला सोमवार : जानिए केदारनाथ के अलावा भोलेनाथ के चार और रूपों के बारे में

पटेलनगर देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून पर शिकायत दर्ज करायी कि उनके द्वारा ऑनलाईन फेसबुक मार्केटिग के माध्यम से एक होन्डा एक्टिवा गाडी के विक्रय का विज्ञापन देखा तथा मेरे द्वारा उस परदिये गये नम्बर पर फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त मोबाइल वाले व्यक्ति द्वारा स्वंय को भारतीय सेना में बताते हुये गाडी बेचने की बात कहकर 21000/- रुपए में गाडी बेचने की बात कहते हुये गूगल पे के माध्यम से भुगतान हेतु कहा गया जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा विश्वास करते हुये गूगल पे के माध्यम से भुगतान किया गया किन्तू उक्त व्यक्ति द्वारा वाहन नही दिया गया । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उपनिरीक्षक कुलदीप टम्टा द्वारा की गयी शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी धनराशि बैक खाते में जानी पायी गयी । उक्त बैक शाखा से पत्राचार कर खाताधारक की जानकारी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close