उत्तराखंडMain Slideप्रदेशराजनीति

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र संग सीएम योगी ने किए बाबा बद्रीनाथ के दर्शन

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी थे। दोनों ने धाम में प्रवेश कर विशेष पूजा-अर्चना की। इससे पहले सीएम योगी ने उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन किए। सीएम योगी आदित्यनाथ लगभग 12 वर्ष बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे।

पंचतत्व में विलीन हुए पाक गोलीबारी में शहीद हुए ऋषिकेश के लाल राकेश डोभाल

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बद्रीनाथ धाम में यूपी सरकार के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से चमोली जिले के तहसील जोशीमठ में स्थित श्री बद्रीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया जा रहा है। 40 कमरों वाला पर्यटक गेस्ट हाउस गढ़वाल शैली में निर्मित हरे रंग का एक भवन होगा और इसके दो साल में पूरा होने की उम्मीद है।

एक एकड़ भूमि पर परियोजना का निर्माण प्रस्तावित है और इसमें एक रेस्तरां, कॉन्फ्रेंस हॉल, डॉर्मिटरी, पार्किंग होगी। बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक और भक्त ठहर सकेंगे।

#Uttarkhand #uttarpradesh #kedarnath #badrinath

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close