उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने इनको दी बधाई

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने राज्य की जनता को बधाई दी है।

सिलसिलेवार ट्वीटों में पीएम मोदी ने कहा, “ बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है। ”

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, “बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है। बिहार में 15 साल बाद भी एनडीए के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं।”

दिल्ली को आईपीएल फाइनल में हराकर पांचवी बार विजेता बनी मुंबई

पीमए मोदी ने अगले ट्वीट में लिाखा, ‘‘ बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है। बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और एनडीए के संकल्प पर भरोसा किया है। इस युवा ऊर्जा से अब एनडीए को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है।’’

उन्‍होंने आगे लिखा, ‘‘ बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है। हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का एनडीए को अवसर मिला। यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा। ’’

#bihar #biharelections #pmmodi  #narendramodi

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close