राष्ट्रीयMain Slideतकनीकीव्यापार

पीएम मोदी ने की 21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की शुरुआत, जानिए क्या है खास

टैक्सपेयर्स को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई सुविधा ‘ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म 21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की शुरुआत है, जिसमें फेसलैस असेसमेंट-अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म हैं।

इस नई टैक्स सुविधा में करदाता को फेसलेस असेसमेंट, टैक्स पेयर्स चार्टर, फेसलेस अपील की सुविधा मिलेगी। साथ ही अब टैक्स देने में आसानी होगी, तकनीक की सहायता से लोगों पर भरोसा जताया जाएगा।

कोरोना संकट के बीच बड़ी खुशखबरी, देश के 80 करोड़ लोगों को सरकार मुफ्त में देगी…

पीएम मोदी ने कहा कि अब जान-पहचान का मौका खत्म हो गया है, ट्रांसफर पोस्टिंग के मसलों से राहत मिलेगी। टैक्स से जुड़े मामलों की जांच और अपील दोनों ही फेसलैस होंगी।

इसके साथ साथ अब आयकर विभाग को टैक्सपेयर का सम्मान रखना जरूरी होगा। टैक्सपेयर्स के योगदान से ही देश चलता है और उसे तरक्की का मौका मिलता है। पीएम ने आगे कहा।

#pmmodi #tax #incometax #India #corona

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close