राष्ट्रीयMain Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, लखनऊ मेदांता में ली अंतिम सांस

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का आज सुबह निधन हो गया। 85 वर्षीय लालजी टंडन बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। उन्हें किडनी और लिवर की समस्या थी।

लालजी टंडन के निधन की पुष्टि उनके बेटे और यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने की। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बाबूजी नहीं रहे।देर रात ही लालजी टंडन की हालत फिर बिगड़ गई थी। गंभीर हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।इसकी जानकारी लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर राकेश कपूर ने दी थी।

पिछले कई दिनों से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का आज सुबह निधन हो गया। 85 वर्षीय लालजी टंडन बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। उन्हें किडनी और लिवर की समस्या थी।

BREAKING : तीर्थ स्थल हर की पौड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली, भारी नुकसान की आशंका

लालजी टंडन से जुड़ी कुछ प्रमुख बातें —

लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल, 1935 को लखनऊ में हुआ

साल 1960 में शुरू हुआ राजनीतिक सफर

टंडन दो बार पार्षद चुने गए और दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे

इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ जेपी आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था

90 के दशक में प्रदेश में बीजेपी और बीएसपी की गठबंधन सरकार बनाने में भी उनका अहम योगदान रहा ।

1978 से 1984 तक और 1990 से 96 तक लालजी टंडन दो बार उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य रहे

1991-92 की उत्तर प्रदेश सरकार में वह मंत्री भी रहे

लालजी 1996 से 2009 तक लगातार तीन बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.

1997 में वह नगर विकास मंत्री रहे

साल 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीति से दूर होने के बाद लखनऊ लोक सभा सीट बीजेपी ने लालजी टंडन को सौंपी.

लोकसभा चुनाव में लालजी टंडन ने लखनऊ लोकसभा सीट से आसानी से जीत हासिल की

लालजी टंडन को साल 2018 में बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी

इस समय वे मध्यप्रेदश का राज्यपाल के पद पर कार्य कर रहे थे

#laljitandon #death #bjp

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close