राजनीतिMain Slide

पायलट खेमे को कांग्रेसी झटका : बागी विधायक भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह निलंबित

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है। दोनों विधायकों पर बीजेपी से सांठगांठ करके गहलोत सरकार गिराने का आरोप लगाया गया है।

कांग्रेस ने कहा है कि सचिन पायलट अपनी स्थिति साफ करें साथ ही प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है।

गुना में किसान के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद सियासत गर्म, हुई कार्रवाई

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत हो रही है। सुरजेवाला ने कहा कि भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

#Rajasthan #congress #bjp #politics #ashlokgehlot #sachinpilot

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close