उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेश

यूपी : वीमेन पॉवर लाइन (1090) में 31 मई तक आईं 39,344 शिकायतें, देखिए रिपोर्ट

इस वर्ष 31 मई तक 39,344 शिकायतें अपराध से सम्बन्धित होने के कारण जिला पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजी गयी है। वीमेन पॉवर लाइन (1090) द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ टेलीफोन द्वारा छेड़खानी और विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न सम्बन्धी मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की दिशा में गम्भीरता से प्रयास किए गए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक, वीमेन पॉवर लाइन (1090) नीरा रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष – 2019 में 1090 पर कुल 2,79,157 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 1,97,750 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित थीं। इन शिकायतों को सीधे 1090 द्वारा निस्तारित किया गया।

Lucknow में जलाई गई चीनी सामान की होली, शहीदों को किया गया याद

उन्होंने बताया कि उपरोक्त शिकायतों में से 39,344 शिकायतें अपराध से संबंधित होने के कारण जनपदीय पुलिस को आगे की कार्यवाही हेतु भेजी गयीं हैं, ताकि महिलाओं को परेशान करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने बताया कि स्कूल व कॉलेज की छात्राओं को छेड़खानी एवं उत्पीड़न की घटनाओं से जागरूक करने एवं शिकायतों को वीमेन पॉवर लाइन 1090 तक पहुंचाने एवं समाज में वीमेन पॉवर लाइन 1090 की सेवा और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रचलित पॉवर एजेण्ट योजना के अन्तर्गत अब तक प्रदेश में लगभग 15,000 पॉवर एजेण्ट बनाए जा चुके हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक, वीमेन पॉवर लाइन नीरा रावत ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से 31 मई तक कुल पांच माह की अवधि में वीमेन पॉवर लाइन 1090 पर कुल 1,18,068 शिकायतें दर्ज हुई हैं।उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है और शेष के निस्तारण की कार्यवाही त्वरित गति से चल रही है।

#Womenpowerline #1090 #Uttarpradesh #Yogiadityanath #UPnews

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close