अन्तर्राष्ट्रीय

यहां लड़कियों की पहनी हुई पैंटी की ऊंचे दामों पर मर्द करते थे खरीद, लगती थी बोली

अमेरिका में इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज़्यादा हो गया है लेकिन यहां कुछ वर्ष पहले एक बिजनेस बहुत जबरदस्‍त तरीके से उफान पर था। इस बिजनेस में वेबसाइट पर महिलाएं अपनी इस्‍तेमाल की हुई अंडरगारमेंट यानी ब्रा और पेंटी आदि बेच रही थी।

यहां के पुरुष ऊंचा दाम देकर इन अंडरगारमेंट को खरीदकर इस बिजनेस को बढ़ावा दे रहे थी। अमेरिका के कुछ वेबसाइट का ये पैसा कमाने का नया जरिया बन गया था। यहां महिलाएं अपनी पहनी हुई पेंटी बेचने पर गुरेज भी नहीं कर रही थी । आइए जानते हैं इस वेबसाइट के बारे में आखिर क्‍यों ये महिलाएं अपने इस्‍तेमाल किए गए गारमेंट बेचती हैं और पुरुष खरीदते थे?

भारत-चीन विवाद के बीच आए ट्रंप के प्रस्ताव पर चाइना ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब

पैंटी

दरअसल अमेरिकी देश पनामा में एक इ-कॉमर्स कंपनी ये व्यापार कर रही थी। ये कंपनी देश में रजिस्टर्ड भी थी। वेबसाइट पर केवल अंडरगार्मेंट ही बिकते और खरीदे जाते थे। महिलाएं इस वेबसाइट पर अपने अंडरगामेंट की तस्वीरें अपलोड करके बेचती थी।

महिलाओं के इन अंडरगार्मेंट्स पर पुरुष बोली लगाते थी। जिस पुरुष की बोली सबसे ऊंची होती है उसे अंडरगार्मेंट बेच दी
जाती थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close