Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

Budget 2020 LIVE Updates : किसानों के लिए निर्मला का गिफ्ट, बजट में मिली बड़ी खुशखबरी

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में इस दशक का पहला बजट पेश करना शुरू कर दिया है। इस बजट पर पूरे देश की नजरें हैं, ये बजट वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए है।

आइए जानते हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के कुछ प्रमुख बिंदु —

– देश की जीएसटी के लिए निर्मला ने जेटली को किया सलाम
– मोदी सरकार में बढ़ा FDI
– मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारें लागू करेंगी
– देश के 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को पानी भरपूर मात्रा में मिल सके
– फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में लाई जाएगी बढ़त
– पीएम कुसूम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा
– 20 लाख किसानों को सोलर पंप योजना से जोड़ा जाएगा
– 15 लाख किसानों के ग्रिड पंप को भी सोलर से जोड़ा जाएगा
– किसानों को फसल में फर्टिलाइजर के प्रयोग की जानकारी को बढ़ाया जा सके

– देश में कोल्ड स्टोरेज को नबार्ड अपने अंडर में लेगा
– देश में और भी वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे
– महिला किसानों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना का ऐलान
– बीज से जुड़ी योजनाओं में महिलाओं को मुख्य रूप से जोड़ा जाएगा
– दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाले खाद्यों के लिए नई योजना शुरू होंगी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close