स्वास्थ्यMain Slideअन्तर्राष्ट्रीयउत्तराखंडजीवनशैलीराष्ट्रीय

देहरादून की छात्रा में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, AIIMS में भर्ती

भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। केरल में कोरोना वायरस का पहला मरीज समाने आ चुका है। इस तरह उत्तराखंड के साथ पूरे देश में इस बीमारी को लेकर सरकारें सावधानी बर्ते हुई हैं। उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।

युवती को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया

देहरादून में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है। चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही देहरादून की युवती में कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण पाए गए हैं। युवती को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। युवती का सैंपल फिलहाल पुणे के नेशनल वायरॉलजी इंस्टीट्यूट में जांच के लिए भेजा गया है।

डॉक्टरों की विशेष टीम कर रही युवती का इलाज

युवती को गुरुवार को दून अस्पताल से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की विशेष टीम युवती का इलाज कर रही है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि गुरुवार को दून अस्पताल से एक युवती को एम्स ऋषिकेश लाया गया है। युवती कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज पाई गई है।

युवती देहरादून की रहने वाली

युवती देहरादून की रहने वाली है। वो चीन के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करती है। 19 जनवरी को चीन से ये युवती भारत लौटी थी। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को युवती की तबीयत बिगड़ने के बाद उसके परिजन दून अस्पताल लेकर पहुंच थे।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close