व्यापारतकनीकीराष्ट्रीय

‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना 1 जून से पूरे देश में होगी लागू

1 जून से ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना पूरे देश में लागू कर दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान द्वारा ये जानकारी दी गई। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता एक ही राशन कार्ड का इस्तेमाल देश में कहीं भी कर सकेंगे।

जानिए क्या है  ‘वन नेशन वन राशन कार्डके लाभ

केंद्र सरकार के हिसाब से ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ रोजगार के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले नागरिकों के लिए है। कम आमदनी वाले लोग जो दूसरे राज्यों में जाकर काम करते हैं, उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। इसके अंतर्गत उपभोक्ता किसी भी अन्य राज्य के राशन कार्ड से अपने नजदीकी राशन की दुकान में रियायती दर पर अनाज ले सकेगा। सरकार ने इनको आधार कार्ड से लिंक कर दिया हैं। इसमें उपभोक्ता ई-प्वाइंट ऑफ सेल के माध्यम से राशन ले सकेंगे।

12 राज्यों में जनवरी से ही शुरू हो चुकी है योजना

पहले चरण में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ स्कीम को 12 राज्यों में लागू किया जा चुका है। पहला चरण जनवरी के पहले सप्ताह में लागू किया गया जिसमें आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा को शामिल किया गया था। अब यह योजना 1 जून से पूरे देश में लागू हो जाएगी।

गरीबों को सब्सिडी वाले राशन से नहीं होना पड़ेगा वंचित

केन्द्र सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड को संभव बनाने के लिए 880 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। मोदी सरकार को आशा है कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम तो लगेगी ही साथ ही रोजगार या अन्य वजहों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले गरीबों को सब्सिडी वाले राशन से वंचित नहीं होना पड़ेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close