Main Slideउत्तराखंड

जंगली हाथियों का झुंड जंगलों से सड़कों पर उतरा, लोग खौफ में

देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में इस समय जंगली जानवरों की दस्तक से जनपद में रहने वाले लोग दहशत में जी रहे हैं। एक तरफ आदम खोर गुलदार ने अब तक कई लोगों पर हमला कर घायल किया है तो कई लोगों को अपना शिकार भी बनाया है।

वहीं दूसरी तरफ अब जंगली हाथियों ने भी जनपद हरिद्वार के गांवों से लेकर शहर के रिहायशी इलाकों में घुस कर लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, लेकिन वन विभाग इन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।

एक ओर जहाँ रात के अंधेरे में जंगली हाथियों का झुंड किसानों की फसल बर्बाद करता आ रहा हैं, वही अब दूसरी तरफ शहर की सड़कों पर जंगली हाथियों की आने से नगर वासियों में भी दहशत का माहौल बन गया है।

दिनदहाड़े कनखल के जगजीत पुर क्षेत्र में जंगली हाथियों ने अपना आतंक मचा रखा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में भगदड़ मच गई। वही इन हाथियों का झुंड मातृ सदन आश्रम के परिसर में जा घुसा, जंहा पर मौजूद लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि ऐसे में वन विभाग इन जंगली हाथियों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना इलाके में हो सकती हैं।

 

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close