उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

उत्तर पूर्वी राज्यों व हिमालयी राज्यों में उत्तराखण्ड, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश को मिला सबसे बड़ा स्थान

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नीति आयोग ने जारी इनोवेशन इंडेक्स में नवाचार के क्षेत्रों में उत्तर पूर्वी राज्यों व हिमालयी राज्यों में सिक्किम, हिमाचल प्रदेश के साथ ही उत्तराखण्ड को सूचकांक में सबसे ऊपर स्थान दिए जाने पर सन्तोष व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हिमाचल प्रदेश नीति आयोग की इस पहल से राज्यों को नवाचार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग की यह पहल उत्तराखण्ड के विकास में भी नए प्रतिमान स्थापित करेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में निवेश के लिए प्रभावी पहल की गई है। राज्य में पहली बार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। इससे प्राप्त निवेश प्रस्तावों का कारगर फालोअप किया गया। इसके सकारात्मक नतीजे भी देखने को मिले हैं। उत्तराखंड में दक्ष मानव संसाधन उपलब्ध हैं। युवाओं को स्टार्ट अप के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार तत्पर है।

ज्ञातव्य है कि गुरूवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार तथा सी.ई.ओ अमिताभ कांत द्वारा ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स की तर्ज पर जारी सूचकांक में विभिन्न राज्यों द्वारा नवाचार के क्षेत्र में उनके प्रदर्शन को रेखांकित किया गया है, जिसमें इनोवेशन इंडेक्स में नवाचार के क्षेत्र में उत्तर पूर्वी राज्यों व हिमालयी राज्यों में सिक्किम, हिमाचल प्रदेश के साथ ही उत्तराखण्ड को सूचकांक में सबसे ऊपर स्थान दिया गया है, जबकी अन्य राज्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना तथा हरियाणा को नवाचार में शीर्ष स्थान दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close