Main Slide

चंद मिनटों में इस तरह अपडेट कर सकतें है आप अपना AADHAR कार्ड

आज बिहार राज्य की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा आधुनि​क सुविधाओं से सम्पन्न आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। आधार सेवा केंद्र पर आम आदमी की सुविधाओं का बहुत ध्यान रखा गया है।

देश के हर शहर में आधार सेवा केंद्र में आम आदमी अपना आधार आसानी से अपडेट करा पाएगा।आप अपने आधार को अपडेट कराने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। इसके बाद आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार को अपडेट करा सकते हैं।

अब कुछ ही समय में घर बैठे करा सकेंगे आधार अपडेट

UIDAI  ने इस सुविधा को और भी आसान कर दिया है जिसके बाद अब आप भी घर बैठे कुछ ही समय में आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब इसके लिए आपको घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इन आधार सेवा केंद्र पर आप अपने हिसाब से समय का चयन कर सकते हैं। UIDAI द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र दिल्ली, पटना, भोपाल, आगरा, चेन्नई, विजयवाड़ा, हिसार और चंडीगढ़ जैसे शहरों में है।

देखिए उत्तराखंड की ये गंभीर खबर – 

आइए जानते है कैसे करा सकते हैं आप अपना आधार अपडेट

सबसे पहले आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाइए।

फिर आप अपना शहर चुनिए, जहां आप अप्वाइंटमेंट लेना चाहते हैं।

इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा।

इस ओटीपी के डालने के बाद आपको आधार नंबर, नाम, भाषा और आधार केंद्र सेलेक्ट करना होगा।

इसके बाद आप जो तारीख चुनेंगे, आप उसका स्टेटस देख पाएँगे। आधार अपडेशन की यह सेवा बिल्कुल फ्री रखी गयी है।

UIDAI  इस साल के अन्त तक 53 शहरों में कुल 114 आधार सेवा केंद्र खोलने का निर्णय ले चुकी है।

इससे पहले UIDAI ने ट्वीट कर उन दस्तावेजों की लिस्ट जारी की थी जिसकी जरूरत आधार कार्ड अपडे कराने के लिए दिखाना पड़ सकता है।

UIDAI के हिसाब से AADHAR कार्ड के आवेदकों को नामांकन के लिए जन्म से संबंधित जानकारी के साथ-साथ बायोमेट्रीक, फिंगर प्रिंट और आइरिस और उसके साथ-साथ फोटो देना होगा।

AADHAR कार्ड के लिए नामांकन के लिए आवेदक को नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी जानकारी देनी होगी।

UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in के मुताबिक , आप इन विवरणों को आधार केंद्र पर जाकर अपडेट कर सकतें है।

रिपोर्ट – श्वेता वर्मा 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close