उत्तराखंडCrimeMain Slideप्रदेश

धरती पर हो, आसमान या पाताल – पथरिया पीर घटना का अभियुक्त तुरंत पकड़ा जाए – सीएम त्रिवेंद्र

देहरादून लौटते ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृह, आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को तलब किया है । उन्होंने अधिकारियों से पथरिया पीर, देहरादून की घटना व इसके बाद की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में जिस व्यक्ति का मुख्य अभियुक्त के तौर पर नाम आ रहा है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

पथरिया पीर घटना का अभियुक्त तुरंत पकड़ा जाए

वो आदमी चाहे धरती पे हो, आसमान में हो या पाताल में हो, हर हाल में पकड़ा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी के संरक्षण की बात पाई जाती है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच की जाए। उन्होंने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर के बीचों बीच कुछ चल रहा हो और हमारी एजेंसियों को पता न चले, कैसे हो सकता है। घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जाए। इसमें जो भी दोषी या जिम्मेदार पाया जाएगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस व आबकारी विभाग अवैध शराब की छापेमारी के अभियान चलाए। इसमें जिन लोगों की भी मिलीभगत हो, उन्हें पकड़ा जाए और सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए। मुख्यमंत्री ने महकमें के अधिकारियों से कहा कि अगर अवैध शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को और सख्त करने के लिए आबकारी एक्ट में किसी प्रकार के संशोधन की जरूरत हो तो उसका प्रस्ताव तैयार करें। अवैध शराब या नशे के व्यापार को रोकने में आम जनता का भी सहयोग लिया जाए। कहीं से भी इस प्रकार की कोई शिकायत आती है तो उसे पूरी गम्भीरता से लिया जाए।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close