Main Slideव्यापार

खुशखबरीः अब इन 10 बैंको से मिलेगा कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन

नई दिल्ली। कभी-कभी ज्यादा रकम की जरुरत अचानक पड़ जाती है तो ऐसे में पर्सनल लोन बहुत मदद करते है | कई सारे ऐसे बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देते है। पर्सनल लोन पर ब्याज कई दूसरे लोन की अपेक्षा में अधिक होता है। यही वजह है कि इसे अनसिक्योर्ड लोन भी कहते हैं। इसे लेना तो आसान होता है, लेकिन चुकाना कभी-कभी महंगा पड़ जाता है।

आइये बताते हैं आपको उन 10 बैंकों के बारे में जो कम से कम ब्याज दर पर लोन देते हैं-

इलाहाबाद बैंक ये बैंक 8.40 ले 12.90 परसेंट ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन की रकम 1 लाख रुपये और समयान्तराल 5 साल रखने पर ईएमआई 2,047 से 2,270 रुपये तक होगी|

आईडीबीआई बैंक- ये बैंक 10 से 12.75 परसेंट ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन की रकम 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,125 से 2,263 रुपये तक होगी|

धनलक्ष्मी बैंक- यह बैंक 10.40 परसेंट ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन की रकम 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,144 रुपये होगी|

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- ये बैंक 10.50 से 14.50 परसेंट ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन की रकम 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,149 से 2,353 रुपये होगी|

इंडियन बैंक- ये बैंक 10.65 से 11.25 परसेंट ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन की रकम 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,157 से 2,187 रुपये होगी |

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स- ये बैंक 10.80 से 12.30 परसेंट ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन की रकम 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,164 से 2,240 रुपये होगी |

केनरा बैंक- यह बैंक 10.80 से 13.95 परसेंट ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन की रकम 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,164 से 2,324 रुपये होगी |

यस बैंक- यह बैंक 10.99 से 17.50 परसेंट ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन की रकम 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,174 से 2,512 रुपये होगी |

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- यह बैंक 11.05 से 11.80 परसेंट ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन की रकम 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,177 से 2,214 रुपये होगी |

यूको बैंक- यह बैंक 11.25 से 11.50 परसेंट ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। साथ ही लोन की रकम 1 लाख और अवधि 5 साल रखने पर ईएमआई 2,187 से 2,199 रुपये होगी |

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close