Main Slideजीवनशैली

Akshaya Tritiya 2019: जानिए क्या चीज़ें खरीदने से घर में आएगी लक्ष्मी

अक्षय तृतीया पर 16 वर्षों के बाद शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन पांच ग्रह सूर्य, शुक्र, चंद्र और राहू केतु अपनी उच्च राशियों में गोचर करेंगे। इससे पहले यह संयोग वर्ष 2003 में बना था।

क्या है अक्षय तृतीया

पौराणिक कथा में एक बार लक्ष्मी जी ने विष्णु जी से कहा कि समस्त शुभ कार्य किसी न किसी मुहूर्त में होते हैं। जो इन मुहूर्त में नहीं कर पाएं, उनके लिए भी तो कुछ होना चाहिए। तब भगवान ने अपने अवतार दिवस यानी परशुराम जयंती पर अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त की संज्ञा दी। नाम के अनुरूप अक्षय तृतीया पर धन का क्षय नहीं होता। धनतेरस की तरह ही इस दिन सोने चांदी की चीज़ें खरीदने की परंपरा है।

akshaya tritiya

अक्षय तृतीया पर क्या करें और क्या खरीदें

इस दिन नींव पूजन, गृह प्रवेश, ऑफिस ओपनिंग, वाहन खरीद, जॉब ज्वाइनिंग, बिज़नेस डील, खरीदारी की जा सकती है। धनतेरस की तरह ही सोना-चांदी भी इस दिन खरीदना शुभ माना गया है। इस दिन चावल और गेहूं अवश्य खरीदना चाहिए।

अक्षय तृतीया – सुबह 6:40 से दोपहर 12:26 बजे तक
सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त – सुबह 11:26 से रात 9:47 बजे तक

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close