मनोरंजनMain Slide

थैनोस मारा गया ! लंबी होने के बावजूद फिल्म आपको सीट से हिलने नहीं देगी

Avengers Endgame भारत में रिलीज़ हो चुकी है। भारत में ये फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ हो गई है। आपको बता दें कि ‘ एवेंजर्स: एंडगेम ‘ पॉपुलर सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘एवेंजर्स’ का चौथा भाग है।

थैनोस

सीरीज को रूसो ब्रदर्स ने डायरेक्ट किया है। भारत में एक दिन में फिल्म के 10 लाख टिकट बिक चुके हैं। दर्शकों को एवेंजर्स एंडगेम काफी पसंद आ रही है। यह फिल्म एक्शन, फन के साथ-साथ भावुक्ता से भी भरपूर है। इस फिल्म के कई हिस्सों में दर्शकों के आंखों में आंसू भी आ रहे हैं। क्योंकि उनके सुपर हीरोज़ की मौत भी हो रही है।

थैनोस

लेकिन जो सवाल सभी के मन में है वो है कि थैनोस की मौत कैसे हुई और उसे किसने मारा। Avengers: Endgame में फैन्स अपने कुछ सुपरहीरो को खो देंगे तो कुछ सुपरहीरो उनको वापस भी मिल जाएंगे।

रूसो ब्रदर्स ने बहुत ही शानदार ढंग से फिल्म की कहानी गढ़ी है और लंबी होने के बावजूद कहीं भी बोझिल नहीं लग रही है। लेकिन अगर बात की जाए कि थैनोस मरा की नहीं ,तो यह बात हम आपको नहीं बताएंगे, क्योंकि हम Avengers फैंस के लिए कोई स्पॉयलर नहीं देना चाहते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close