राजनीतिमनोरंजन

अनुपम ने बीजेपी को वोट न देने वाली अपील पर जताया विरोध, ऐक्ट्रेस ने यूं किया पलटवार

लोकसभा चुनाव में इन दिनों ज़्यादा से ज़्यादा वोटों को अपने खाते में करने के लिए सभी पार्टियों में होड़ लगी हुई है  राजनीतिक दलों के समर्थन और विरोध में खुलकर बातें हो रही हैं। नुक्कड़, दुकानें, गली- कूचे हर जगह राजनीतिक चर्चाओं की गहमा गहमी है तो वहीं बालीवुड भी इन चुनावी माहौल में खुलकर सामने आ रहा है।

आपको बता दें कि अनुपम खेर ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा था: “मेरी बिरादरी के कुछ लोगों ने वर्तमान में संवैधानिक रूप से चुनी हुई सरकार को वोट ना देने की जनता से अपील की है।दूसरे शब्दों में कहा जाए तो वो आधिकारिक तौर पर विपक्षी दलों के लिए प्रचार कर रहे हैं। अच्छा है। कम से कम यहां कोई दिखावा नहीं है।” इस तरह अनुपम खेर ने बांलीवुड के उन लोगो पर निशाना साधा जो बीजेपी को वोट न देने के पक्ष में है।

 

वही बांलीवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अनुपम की ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि स्वरा भास्कर ने लिखा: “हां यही लोकतंत्र है सर। भारत माता की जय”। स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। स्वरा का ये ट्वीट वायरल हो गया है।
बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह सहित थियेटर और आर्ट सिनेमा से जुड़े 600 से ज़्यादा कलाकारों ने आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट ना देने की अपील की है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close