राष्ट्रीयMain Slide

Pulwama : पिता ने बताई आतंकी आदिल अहमद डार के पुराने दिनों की बात, सुनकर नहीं होगा यकीन

पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमले से देश सदमे में है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए, जिनके पार्थिव शरीर धीरे-धीरे उनके घर तक पहुंच रहे हैं। इस घटना को आदिल अहमद डार नाम के आतंकवादी ने अंजाम दिया था, लेकिन अब उसके पिता का अब एक बड़ा बयान सामने आया है।

आदिल अहमद डार के पुराने दिनों की बात
आदिल के पिता गुलाम हसन डार। ( फोटो – गूगल )

आदिल के पिता गुलाम हसन डार ने यह कहा है कि वो भी इसी दर्द से गुजरे थे, जिससे आज जवानों के परिवार गुजर रहे हैं। उनके मुताबिक, आदिल डार 19 मार्च 2016 को पुलवामा के गुंडीबाग से गायब हो गया था। उसके दो दोस्त तौसीफ और वसीम भी गायब हो गए थे। तौसीफ का बड़ा भाई मंजूर अहमद डार भी आतंकी था जो 2016 में मारा गया था।

आदिल डार ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं था। आदिल एक स्थानीय मस्जिद में अजान भी दिया करता था। आदिल जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता था, जिसका सरगना मसूद अजहर है, जो इस समय पाकिस्तान में रह रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close