राष्ट्रीयMain Slideतकनीकीमनोरंजन

आपके TV चैनल 01 FEB से गायब हो जाएं, इससे पहले कर लें ये काम

टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की नई गाइडलाइन के अनुसार 1 फरवरी से नियम बदल जाएंगे। केबल ऑपरेटर्स से लेकर ब्रॉडकास्टर्स ने TRAI की नई गाइडलाइन के हिसाब से प्लान जारी कर दिए हैं।

DTH कंपनियां अपनी वेबसाइट और ऐप की मदद से ग्राहकों के लिए नए प्लान ला रही हैं। आप इन्हें इन्सटॉल करने के लिए DTH प्रोवाइडर्स के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

tv चैनल
DTH कंपनियां अपनी वेबसाइट और ऐप की मदद से ग्राहकों के लिए नए प्लान ला रही हैं। ( फोटो – गूगल )

ग्राहकों को पेड चैनल देखने के लिए अलग से उस चैनल के पैसे देने होंगे।TRAI के मुताबिक कस्टमर्स सिर्फ उन्हीं चैनल के पैसे देंगे जो उन्हें देखने होंगे। हालांकि बेस पैक के लिए हर यूजर्स को पैसे देने पड़ेंगे। 130 रुपए का बेस पैक रहेगा,जिस पर सर्विस टैक्स भी लगाया जाएगा। इतने ही पैसों में आप 100 चैनल ( फ्री) का स्पेस भी मिलेगा।

दूसरा तरीका ये है कि आप खुद से एक एक चैनल सेलेक्ट करें और अपने 100 चैनल के स्पेस में फिल कर लें। अगर आपको 100 चैनल से ज्यादा चाहिए, तो 25 चैनल की कैपेसिटी ले सकते हैं।

कैसे करें नए प्लान का प्रयोग –

– नए प्लान पर स्विच नहीं किया है, तो इसे आप आसानी से कर सकते हैं।

– सबसे पहले अपने डीटीएच प्रोवाइडर की वेबसाइट या ऐप्स पर जा कर अपनी आईडी से लॉग इन करें।

– कई ऑप्शन्स दिखेंगे, इनमें से एक ऑप्शन चुन लें।

– आपके पास दो ऑप्शन हैं – एक – खुद देखकर सेलेक्ट करने का, दूसरा – कंपनी का सजेस्ट किया गया

– कई चैनल्स पहले से भी होंगे और उन चैनल के हिसाब से आपको पैसे देने होंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close