Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

भारत में घुसा Silent Killer : चुपचाप लोगों की जान ले रहा है ये शिकारी, RED ALERT जारी

पूरे भारत में स्वाइन फ्लू का संक्रमण इस समय तेज़ी से फैल रहा है। मौजूदा समय में देभ भर में स्वाइन फ्लू के करीब 2,500 से अधिक मामले सामने आए आए हैं। वहीं अभी तक इस बीमारी ने देश के 77 लोगों की जान ले ली है।

पूरे भारत में स्वाइन फ्लू का संक्रमण इस समय तेज़ी से फैल रहा है। ( pic – shutter stock / google )

सरकार की ओर से जारी किए आंकड़ों की माने तो, अभी तक भारत में स्वाइन फ्लू के 3,574 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से सबसे अधिक मामले ( 1,508) राजस्थान के हैं। वहीं दिल्ली में 387 मामले सामने आए हैं। हरियाणा में यह संख्या 272 पहुंच गई है।

हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश सरकारों को यह निर्देश दिए हैं कि स्वाइन फ्लू के नमूनों की जांच में तेज़ी लाई जाए और अस्पतालों में बेड आरक्षित कर लिए जाएं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close