Main Slide

30 सालों से सिर्फ चाय पीकर जिंदा है ये ‘चाय वाली चाची’, डॉक्टर बोले…

भारत के लोग चाय के इतने शौकीन होते हैं कि उनकी सुबह इसकी चुस्की के साथ शुरू होती है। कभी-कभी तो लोग दिनभर में 5-6 कप पी जाते हैं। इसी में अगर हम आपसे कहें की एक महिला सिर्फ चाय के दम पर जिंदा रहती हैं। जी हां ये सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन बिल्कुल सच है। एक महिला आज 30 साल से सिर्फ चाय के दम पर जिंदा है, जिसका नाम चाय वाली चाची है।
ये बाद है छत्तीसगढ़ के कोलिया जिले के वरदिया गांव में रहने वाली पीली देवी की, जो आज 30 साल से सिर्फ चाय के दम पर जिंदा हैं। बता दें कि उन्हें ‘चाय वाली चाची’ भी कहा जाता है। उन्होंने 11 साल की उम्र से ही खाना पीना छोड़ दिया था और तभी से वो चाय पी रही हैं।

वो बताती हैं कि पहले वो दूध वाली चाय के साथ बिस्कुट और ब्रेड लेती थी, लेकिन धीरे-धीरे उसने काली चाय पीना शुरू कर दिया। फिर कुछ समय बाद वो दिन में सिर्फ एस ही बार चाय पीती थी वो भी सूर्यास्त के बाद। पीली के इस आदत का कराण डॉक्टर तक नहीं ढूंढ़ पाएं हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह का जवाब मेडिकल साइंस में नहीं है, क्योंकि कोई व्यक्ति सिर्फ चाय के सहारे कब तक जीवित रह सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close