Main Slideराष्ट्रीय

‘बकवास अंकगणित’ बताकर Rafale सौदे में दाम बढ़ने की रिपोर्ट को जेटली ने किया खारिज

अरुण जेटली ने राफेल सौदे में दाम बढ़ने संबंधी एक रिपोर्ट को शुक्रवार को खारिज कर दिया है। इस रिपोर्ट को वित्त मंत्री ने बकवास अंकगणित पर आधारित बताया है।

अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कीमतों की जांच की है और अब कैग इसकी जांच कर रहा है। राफेल पर नया लेख बकवास अंकगणित पर आधारित है।

अरुण जेटली का यह बयान उस लेख के बाद सामने आया है जब एक अंग्रेजी अखबार में यह लिखा गया है कि 126 लड़ाकू विमानों की बजाए 36 विमान खरीदने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की वजह से प्रत्येक विमान की कीमत में 41.42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

” राफेल पर नया लेख गलत अंकगणित पर आधारित है – 2007 के गैर-सौदा प्रस्ताव की वृद्धि को अनदेखा करें और 2016 की कीमत के साथ तुलना करें और एक घोटाला खोजिए।” अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close